
इटावा उप्र बढ़पुरा ब्लोक उदी मोड़ पर लोक नायक जय प्रकाश नारायण का सम्पूर्ण क्रन्ति और सम्पूर्ण समग्र विकास के सपने को पूरा करने के लिये की गई बैठक
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा: बढ़पुरा ब्लांक उदी मोड़ पर राष्ट्रीय लोक सेवा समिति की बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह ( राष्ट्रीय लोक सेवा समित ) ने आगामी 13 जनवरी को एक 13 सूत्रीय विज्ञप्ति मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ को जिला अधिकारी इटावा को सोपने के सम्बध मे एक जन सम्पर्क मीटिंग के दौरान सरकार के कुछ फैसलों पर सवाल उठाये जव जो पंचायतो को ओ डी एफ घोषित कर दिया गया वहां पर सामुदायक शौचालय बनाने की क्या आवश्यकता जो कि उपयोग में भी नही लिया जाता यहां तक केयर टेंकर को मानदेय भी नही समय पर दे पा रही ग्राम पंचायतें और ग्राम पंचायतो मे जो बैठक बुलाई जाती है उसमें ग्राम प्रधान और सचिव ही सम्पन्न कर लेते उन्होंने कहा लोक नायक जय प्रकाश नारायण का सम्पूर्ण क्रान्ति और सम्पूर्ण समग्र विकास का जो सपना है उसको पूरा करने के लिये हर पचांयत मे लोक सेवा समिति का गठन कर रहे है।