इटावा महोत्सव पंडाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज
शिवराज सिंह राजपूत इटावा
इटावा: इटावा महोत्सव एवं जनपद प्रदर्शनी 2024-25 में बुधवार को रात आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। संयोजक प्रेमशंकर शर्मा एडवोकेट ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री उ प्र सरकार श्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामशंकर कठेरिया व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया शामिल होंगे। कवि सम्मेलन में करीब डेढ़ दर्जन प्रख्यात कवि अपनी कविताओं और रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को आनंदित करेंगे। पद्मश्री डा. सुरेंद्र दुबे, डॉ. विष्णु सक्सेना, विनीत चौहान, डा. प्रवीण शुक्ला, सुरेश अलबेला, गजेंद्र प्रियांशु, हेमंत पांडेय, राम भदावर, मुमताज नसीम, मनु वैशाली, राजकिशोर राज, डा. कमलेश शर्मा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि डा. शिवओम अंबर करेंगे। संयोजक ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।