
प्रशासन गांव की ओर अभियान में संभागीय अधिकारी लगातार कर रहे भ्रमण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. रीवा संभाग के सभी जिलों में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिसम्बर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कमिश्नर बीएस जामोद की विशेष पहल से संभागीय अधिकारी संभाग के सभी जिलों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जनकल्याण शिविरों में शिरकत करने के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास, धान उपार्जन केन्द्र तथा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी ग्राम स्तरीय कार्यालयों में दस्तक दे रहे हैं।
भ्रमण के क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे ने सीधी जिले के चुरहट में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावासों की भोजन, आवास और साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। संयुक्त संचालक नगरीय विकास राधेश्याम मण्डलोई ने गत दिवस धान खरीदी केन्द्र टिकुरी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत लौरकला में आयोजित जनकल्याण शिविर में शामिल हुए। संयुक्त संचालक ने नगर परिषद मऊगंज के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करके ट्रेंचिंग ग्राउण्ड और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप संचालक मण्डी ने मऊगंज जिले के पटाई, विशेषर और नौढ़िया में आयोजित शिविरों में शिरकत की। उप संचालक मछलीपालन डॉ अंजना सिंह ने जूनियर कन्या छात्रावास गोविंदगढ़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में 23 दिसम्बर को संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी तथा संभागीय दल के अन्य सदस्यों ने मैहर जिले के अमरपाटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। नगर परिषद अमरपाटन के वार्ड क्रमांक 5 में आयोजित जनकल्याण शिविर में सहभागिता निभाते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना के तीन बेटियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। दल के सदस्यों ने सतना जिले के ग्राम बरती में माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया तथा जनकल्याण शिविर में शामिल हुए। संभाग के अन्य अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे
हैं।