
पढ़ाई के साथ साथ राम और लक्ष्मण की जोड़ी डांस और तबलावादन में एक नंबर ..
पुणे: I.I.T पढ़ाई के साथ साथ डांस के शौकीन आरूष जाधव और अक्षत जाधव की एक मिसाल समाज में अलग पहचान बनायेंगे.
इन दोनो भाईयों की जोड़ी को बचपन से डान्स का शौक रहा है, और घर पर ही खुद से डान्स सीखा करते थे |
आरूष जाधव और अक्षत जाधव दोनों भाईयों की जोड़ी छोटे मोठे फंक्शन मे डान्स परफॉर्म करते है, यह जोड़ी सिर्फ शौक के लिये करती है ।इनका परिवार एक बिजनेस मेंन है । किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।
आरूष को डान्स के अलावा तबला वादन का भी शौक है,
जब घरवालों ने पूछा तब पता चला। और तबला भी घर पे यूट्यूब पर देख कर सिखा है. आरूष डान्स और तबला के आलावा पढाई मे भी तेज है, पिछले साल १० वी बोर्ड मे ९६ % प्रतिशत मार्क हासिल किए है, और इस वर्ष ग्यारवी कक्षा में है, और I. I. T. Entrance Exam की तैयारी कर रहे है.
अक्षत को डान्स के अलवा चित्रकला और स्पोर्ट्स का शौक है, अक्षत अभी ८ वी कक्षा मे पढ रहा है.