मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे शिविर
शिविर के लिए तिथियाँ और स्थल निर्धारित
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से संचालित है। अभियान 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। अभियान में लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।
इस संबंध में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत शिविर के लिए तिथियाँ और स्थल निर्धारित कर दिये गये हैं। सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित स्थलों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभांवित करें। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 14 एमपीईबी पार्क, 17 दिसंबर को रानीतालाब मंदिर परिसर, 18 दिसंबर को महेश मेमोरियल स्कूल ढेकहा, 19 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 20, 21 के लिए सामुदायिक भवन कटरा तिराहा तथा 20 दिसंबर को रतहरा तालाब के पास शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 23 दिसंबर को जगन्नाथ मंदिर प्रांगण, 24 दिसंबर को घोघर कन्या शाला, 26 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 29, 30 तथा 31 के लिए लोक नायक स्कूल के पास, 27 दिसंबर को पी.के. स्कूल परिसर, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास परिसर कृष्णा नगर तथा 31 दिसंबर को उपरहटी किला गेट के पास शिविर का आयोजन किया जायेगा।