
रायपुर कर्चुलियान में हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का ईपीओ आदेश किया गया वितरित
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में “मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल 2.0)” के पात्र हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का वितरण किया गया। इसका सीधा प्रसारण प्रदेश भर में किया गया। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सभागार में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन बलिकरण साकेत एवं प्रभारी सीईओ डॉ. जीएन श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल 2.0) के सभी पात्र 29 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का ईपीओ आदेश वितरीत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के वन समिति के सभापति राजेश केवट, पंचायत के प्रभारी बीपीओ इंद्रभान सिंह, सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा, शाखा प्रभारी प्रवेश पटेल, संबंधित ग्राम पंचायतों के सीएफटी प्रभारी, सचिव सहित समस्त पात्र हितग्राही उपस्थित रहे।