
रीवा शहर में आज 12 केन्द्रों में होगा टीकाकरण
रीवा ( मध्य प्रदेश) वि.स.प्रतिनिधी:
कोरोना संकट मिटाने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुसार कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक जुलाई को रीवा नगर निगम क्षेत्र के 12 केन्द्रों में टीकाकरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर तथा नगर निगम प्रशासक डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि टीकाकरण के लिये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के लिये आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, शहरी प्राथमिक केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, शहरी पीएचसी बोदाबाग, पीएचसी रतहरा, शासकीय एसके स्कूल, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन, संजय गांधी हास्पिटल मनोरोग विभाग, सिंधु भवन, कन्या स्कूल घोघर तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में केन्द्र बनाया गया है।