इटावाराजनीति

डिंपल यादव ने कहा – 2024 का चुनाव बदलाव और परिवर्तन का चुनाव, इस बार भाजपा का होगा सफाया – Lok Sabha Election 2024

डिंपल यादव ने कहा – 2024 का चुनाव बदलाव और परिवर्तन का चुनाव, इस बार भाजपा का होगा सफाया – Lok Sabha Election 2024

यूपी के इटावा जिले में शुक्रवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव महिला संवाद कार्यक्रम

 

(lok sabha election 2024) में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

 

इटावा विशाल समाचार: ‘इंडिया’ गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने शुक्रवार को इटावा लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के समर्थन में जिला पंचायत सभागार में महिला संवाद कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 लाेकसभा का चुनाव बदलाव और परिवर्तन का चुनाव है.

उन्होंने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वह अब बंद हो गए हैं. युवा, महिला, जवान और किसान डबल इंजन वाली सरकार के दस साल के प्रकोप से परेशान हैं और वह सब मिलकर भाजपा को हटाने जा रहे हैं. साथ ही इटावा लोकसभा सीट भी जीतने जा रहे हैं. इसलिए, 13 मई को सपा में वोट डालकर यह जिम्मेदारी जरुर निभाएं. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि किस तरह मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है चुनाव के मद्देनजर. उसी के साथ सभी वर्गाें और समाज पर दबाव का प्रयोग किया जा रहा है इससे कोई भी वंचित नहीं है. गड़बड़ी पर जो लोग अपनी आवाज बुंलद करने की कोशिश करते हैं उसे दबाने का काम भाजपा कर रही है. इसलिए आज किसान, युवा और महिलाएं भाजपा के विरुद्ध खड़ी हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी, ‘इंडिया’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में जीतकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो लोग परिवारवाद की बात करते हैं जिनके खुद के परिवार नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि वो खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से महिलाओं, युवाओं को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दस वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने जनता का डबल नुकसान करने का काम किया है. इस चुनाव के बाद इनका समय समाप्त हो रहा है. मुझे पूरा भरोसा है आपके साथ और समर्थन से इटावा जीतने के साथ यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं.

 

 

 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ कन्नौज भी जितने जा रही है. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचीं महिलाओं, बहनों को सम्बोधित करते हुए 13 मई को इटावा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को भारी मतों से जिताने की अपील की. महिला संवाद कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव, नगर पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, महिला सभा की अध्यक्ष सीमा यादव, लीलावती राजपूत, अनीता यादव प्रदेश सचिव, फराह नाज, सुनीता कुशवाहा, संगीता राजपूत, सीमा पाल, ऊषा प्रजापति मीरा गुप्ता, प्रतिभा शाक्य ने सम्बोधित कर महिलाओं से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन वीरु भदौरिया ने किया. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव समेत सैकड़ों महिला कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button