
जनपद के विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की पटाखा दुकानों/ कारखानों का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट शिवराज सिंह राजपूत
जनपद इटावा दीपावली पर्व को लेकर जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की पटाखा दुकानों/ कारखानों का किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 07.11.2023 को दीपावली पर्व को लेकर जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा इटावा क्षेत्र के नुमाइश पाण्डाल (पटाखा मैदान) व रामलीला मैदान जसवंतनगर में पटाखा मैदान को चेक किया गया इस दौरान महोदय द्वारा जनपद के विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अलावा दुकानों पर आवश्यक अग्निशमन यंत्र एक्टिव रखने को कहा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस कोई भी व्यक्ति पटाखों की दुकान न लगाये । किसी भी दुकान में त्रुटि पायी गयी तो उनके स्वामियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।