
चाकघाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे वाहन को जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार..
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लागू आचार संहिता का पालन कराने रीवा पुलिस बॉर्डर पर मुस्तैद है,
इसी दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना चाकघाट पुलिस ने आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान NH. 30 रोड बार्डर चाकघाट में एक इनोवा कार क्र. UP . 70सी. के. 3121 में दो कार्टून में अंग्रेजी ब्लण्डर शराब पाए जाने पर आरोपी प्रतीक कपूर निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के कब्जे से जप्त कर थाना चाकघाट में अप.क्र. 235/23 धारा 34 (1) आब. एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है,
पुलिस द्वारा जप्त मसरुका.. एक कार्टून में 12 बाटल ब्लण्डर प्राईड, (कीमती 12000 रूपए),एक कार्टून में 7 नग अध्धी ब्लण्डर प्राईड (कीमती 3500 रूपए), एक इनोवा कार यू.पी. 70 सी. के. 3121 कीमती 24 लाख, रूपए
गिरफ्तार आरोपी.प्रतीक कपूर पिता अमित कुमार क