
स्वतंत्रता दिवस समारोह में केन्द्रीय जेल रीवा की परेड प्लाटून को मिला पुरस्कार
रीवा एमपी : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर एसएएफ ग्राउण्ड रीवा में आयोजित समारोह में केन्द्रीय जेल रीवा की परेड को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पदीय दायित्वों के साथ-साथ आईएसओ मानकों के अनुरूप कार्य व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा जेल के कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। जेल की परेड प्रदर्शन में जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय, संजीव कुमार गेंदेले, राघवेश अग्निहोत्री उप जेल अधीक्षक, श्याम सिंह कुशवाह, सहायक जेल अधीक्षक सहित जेल स्टॉफ का योगदान रहा।