
10 हजार का इनामी बदमाश गिरफतार, पुलिस को हर कदम पर मिल रही है कामयाबी
इटावा से विशाल समाचार टीम
आजकल इटावा पुलिस द्वारा नवीन मण्डी परिसर में पिकअप चालक पर हमला कर पिकअप लूट ले जाने वाले 10,000/- के इनामिया 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
इटावा यूपी: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 26.06.2023 को वादी/प्रार्थी मनोज खटीक पुत्र महेश खटीक निवासी चोयतराम मण्डी राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर जनपद इन्दौर मध्य प्रदेश द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 25/26.06.2023 की रात्रि को वह इटावा नवीन मण्डी से आम लोड करने आया था, रात्रि में जब वह अपनी पिकअप में आराम कर रहा था तभी मण्डी परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर मेरी पिकअप नं0 MP 09 GH 6732 व 01 मोबाइल फोन(वीवो कम्पनी) लूटकर भाग गया ।
दिनांक 25/26.06.2023 की रात्रि को ही वादी बृजनन्दन सिंह पुत्र राकेशचन्द्र निवासी जबर सिंह कालोनी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को सूचना दी गयी कि दीपान्शू चैधरी पुत्र दिनेश कुमार द्वारा घर के बाहर खड़ी उनकी बलेनो कार में महिन्द्रा पिकअप नं0 MP 09 GH 6732 (नवीन मण्डी से लूटी हुई) से टक्कर मारकर पिकअप को मौके पर छोड़कर भाग गया, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप को दुर्घटना स्थल जबर सिंह कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी से बरामद किया गया।
उक्त घटनाओं के संबध में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 172/23 धारा 394, 307 भादवि (बढोत्तरी धारा 411 भादवि) व मु0अ0सं0 173/23 धारा 279, 427, 352 भादवि पंजीकृत किये गये ।
*नोटः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्त दीपान्शू चौधरी पुत्र दिनेश कुमार पर 10,000/- रूपये का इनाम भी घोषित किया था ।*
*गिरफ्तारी का विवरण -*
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा दिनांक 27/28.06.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पक्के बाग पुल के पास से 10,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त दीपान्शू चौधरी को पुलिस हिरासत में लिया गया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 लोहे की रॉड व 01 मोबाइल फोन(वीवो कम्पनी) बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ –
बरामद लोहे की रॉड व मोबाइल के संबध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 25/26.06.2023 की रात्रि को मण्डी परिसर में एक पिकअप चालक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी पिकअप व मोबाइल फोन लूट लिया था एवं पिकअप को लेकर जाते समय जबर सिंह कालोनी में पिकअप एक बलेनो कार से टकरा के फस गयी जिसे में वही मौके पर छोड़कर भाग गया था।
पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा के वारे में थोड़ा-सा जानकारी
पुलिस प्रशासन जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह वर्मा को कदम कदम पर उनकी मेहनत और ईमानदारी पूर्ण जानकारी दिन प्रतिनिधि
चोरों गुंडे माफिया के एक्शन में एक न एक नई कामयाबी हासिल हो रही जो उनका कार्य कर्तव्य वासतविक निष्ठावान और निष्पक्ष एक आईपीएस अधिकारी के रूप में देखने को मिल रहा है।
लगता हैं कि इस प्रकार के आईपीएस अधिकारी को जनपद इटावा में ज्यादा समय तक रखने जरुरत है ।इस प्रकार का अधिकार शायद किसी जनपद को एकदा वार मिलता है।वास्तविकता यही है ।
मगर कुछ तुच्छ मानसिकता वाले पुलिस इंस्पेक्टर अपनी कमाई के कारण अपनी ड्यूटी दांव पर रखकर मान मर्यादा इंसानियत के दुष्मन बन जाते हैं।
ऐसे पुलिस इंस्पेक्टरों पर माननीय अधीक्षक महोदय को समय से पहले संज्ञान में लेने की आवश्यकता है
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय सिंह वर्मा ने जनपद इटावा का कार्यभार संभाला तबसे लेकर आज दिन तक की कार्यप्रणाली को विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल टीम की तरफ से जयहिंद
सैल्यूट…!