वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा की अध्यक्षता में नार्को को-आर्डिनेशन सेन्टर (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जिला आबकारी अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा की अध्यक्षता में नार्को को-आर्डिनेशन सेन्टर (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नार्कोटिक्स पदार्थों के अवैधानिक उत्पाद, संग्रह, परिवहन, विक्रय एवं सेवन के सम्बन्ध में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में समस्त विभाग नाकोटिक्स पदार्थों की तस्करी एवं उत्पादन के सम्बन्ध में आवश्यक सामन्जस्य बनायें तथा सूचनाओं को साझा करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे। मेडिकल स्टोरों के स्टाक रजिस्टर की नियमित जांच की जाय तथा प्रतिबंधित दवाओं का नशे के रूप में प्रयोग किसी भी दशा में न होने दिया जाय। नार्कोटिक्स पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाय, साथ ही पकड़े गये अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही यथा गैगेस्टर / गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (अपराध), स्वास्थ, जी०एस०टी०, समाज कल्याण, शिक्षा, आबकारी, वन, आदि विभागों के अधिकारी शमिल हुये।