
पुणे : सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, आरोग्य, कौशल्य विकास, महिला सक्षमीकरण और पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुदर्शन केमिकल्स को राज्यपाल रमेश बैस के हाथो ‘सीएसआर अवॉर्ड २०२३’ से सन्मानित किया गया. सुदर्शन केमिकल्स के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश राठी ने इस पुरस्कार को स्वीकार किया. मुंबई के राजभवन के दरबार हॉल में हुए इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ॲड. राहुल नार्वेकर, हिंदुजा ग्रुप के चेअरमन शोम हिंदुजा आदी उपस्थित थे.
आदर्श गाव प्रकल्प १५ गावो में चलाए जा रहा है. उसमे से तीन गावो को राज्य सरकार द्वारा संत गाडगेबाबा निर्मल ग्राम पुरस्कार मिला है. आठ ग्रामपंचायत, बारा जिल्हा परिषद स्कुल और ११ अंगणवाडीं को ‘आयएसओ’ मानांकन प्राप्त हुआ है. तळाघर के जिल्हा परिषद स्कुल को महाराष्ट्र राज्य सरकर का आदर्श स्कुल पुरस्कार प्राप्त हुआ है. रायगड के रोहा, महाड और मुळशी तालुका के सुतारवाडी में सुदर्शनने कूड़ा व्यवस्थापन प्रकल्प हात में लिए है. उसमे सात हजार परिवार को जोड़ा है. साथ ही अन्य कई प्रोग्राम चलाए जा रहे है.