अवार्डपूणे

राज्यपाल रमेश बैस के हाथो सुदर्शन केमिकल्स को ‘सीएसआर अवॉर्ड-२०२३’

राज्यपाल रमेश बैस के हाथो सुदर्शन केमिकल्स को ‘सीएसआर अवॉर्ड-२०२३’

पुणे : सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, आरोग्य, कौशल्य विकास, महिला सक्षमीकरण और पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुदर्शन केमिकल्स को राज्यपाल रमेश बैस के हाथो ‘सीएसआर अवॉर्ड २०२३’ से सन्मानित किया गया. सुदर्शन केमिकल्स के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश राठी ने इस पुरस्कार को स्वीकार किया. मुंबई के राजभवन के दरबार हॉल में हुए इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ॲड. राहुल नार्वेकर, हिंदुजा ग्रुप के चेअरमन शोम हिंदुजा आदी उपस्थित थे.

राजेश राठी ने कहा, “यह सन्मान ‘सीएसआर’ के माध्यम से चलाए जाने वाले उपक्रमों में काम करने वाले हर व्यक्ति का है. सुदर्शन केमिकल्स ‘सीएसआर’ द्वारा रोहा व महाड सहित सुतारवाडी और पुणे के दुर्गम गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आजतक २५ गावो में १५ हजार परिवारों को इसके तहत हमने संवारा है. महिला सक्षमीकरण के अंतर्गत पिछले दस सालो से पेपर बैग बनाने का काम चल रहा है. लगभग ३०० महिलाएं इसके तहत रोजगार प्राप्त कर रही है. सात राज्यो में यह पेपर बैग जा रही है, और पांच करोड़ से ऊपर बैग बनाई गई है. २०० से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन का प्रशिक्षण व सहाय्य दिया गया है. साथ ही सुदर्शन केमिकल्स ऐसी कंपनी है, जहां तीनों शिफ्ट में महिलाएं काम करती है.

आदर्श गाव प्रकल्प १५ गावो में चलाए जा रहा है. उसमे से तीन गावो को राज्य सरकार द्वारा संत गाडगेबाबा निर्मल ग्राम पुरस्कार मिला है. आठ ग्रामपंचायत, बारा जिल्हा परिषद स्कुल और ११ अंगणवाडीं को ‘आयएसओ’ मानांकन प्राप्त हुआ है. तळाघर के जिल्हा परिषद स्कुल को महाराष्ट्र राज्य सरकर का आदर्श स्कुल पुरस्कार प्राप्त हुआ है. रायगड के रोहा, महाड और मुळशी तालुका के सुतारवाडी में सुदर्शनने कूड़ा व्यवस्थापन प्रकल्प हात में लिए है. उसमे सात हजार परिवार को जोड़ा है. साथ ही अन्य कई प्रोग्राम चलाए जा रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button