
विधानसभा अध्यक्ष ने आमजनों से की भेंट, लाड़ली बहना के हितग्राही का भरा फार्म
रीवा से आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि
रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बन्नई गांव में आदिवासी बस्ती में आमजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय रहवासियों की समस्यायें सुनीं तथा उनके निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिये उन्होंने पेयजल के लिये हैण्डपंप खनन कराये जाने का आश्वासन भी दिया। श्री गौतम ने नईगढ़ी विश्रामगृह में भी आमजनों से भेंट की तथा उनकी समस्यायें सुनीं। विधानसभा अध्यक्ष ने भ्रमण के दौरान खुजवा गांव में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही निर्मला विश्वकर्मा का आवेदन पत्र भरा तथा पावती प्रदान की।