
विश्व विकलांग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रीवा एमपी: विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के तत्वावधान में स्थानीय शासकीय श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विकलांग खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री अहमद रजा ने प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री अभय मिश्रा, पार्षद अर्चना मिश्रा, समाजसेवी अमृतलाल मिश्रा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, अधीक्षक यूपी मिश्रा एवं डीके वर्मा सहित प्राचार्य रामउदय तिवारी व रामसेवक साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष शर्मा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे।