अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदनों का करे भौतिक सत्यापन
रीवा एमपी: पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदनों का भौतिक सत्यापन करें।
सहायक संचालक ने बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन 15 अक्टूबर तक कर दिये गये हैं। इनका सत्यापन संस्थाओं द्वारा 31 अक्टूबर तक किया जाय। जिला कार्यालय के नोडल अधिकारी को 15 नवम्बर तक सत्यापन करना है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करना है। उक्त आवेदनों का संस्थाओं द्वारा 15 नवम्बर तक सत्यापन किया जाय। नोडल अधिकारी द्वारा 30 नवम्बर तक सत्यापन करना है। मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत 31 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना है। इन आवेदनों का 15 नवम्बर तक संस्था द्वारा सत्यापन किया जाय। नोडल अधिकारी द्वारा 30 नवम्बर तक आवेदन किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं कार्यालय में आवेदन एवं सहपत्रों के साथ उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसपी 2.0 में पोर्टल से भरे गये आवेदनों का परीक्षण करना सुनिश्चित करें।